राजमहल
राजमहल के कासिम बाजार निवासी अधिवक्ता और समाजसेवी नीरज आनंद ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस अवसर पर नीरज आनंद ने साहिबगंज जिले में निवास करने वाली पहाड़िया जनजाति की मौजूदा हालत और उनके सामने खड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।
नीरज आनंद ने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि झारखंड की प्रमुख आदिम जनजातियों में से एक, पहाड़िया समुदाय आज भी राजमहल की पहाड़ियों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित जीवन बिता रहा है। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है, जिससे समुदाय के जीवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि पहाड़िया जनजाति के संरक्षण और उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि राष्ट्रपति स्वयं साहिबगंज जिले का दौरा करें, ताकि वे जमीनी स्तर पर समुदाय की स्थिति को नजदीक से देख सकें। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नीरज आनंद की बातों को गम्भीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सरकार आदिवासी समुदायों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संबंधित मंत्रालयों को जल्द आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे, ताकि पहाड़िया जनजाति की समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सके। नीरज आनंद का यह प्रयास न केवल पहाड़िया समुदाय की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में मददगार साबित हुआ है, बल्कि उनके अधिकारों और विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।